Article

कर्नाटक: भाजपा उम्मीदवार के.सुधाकर से आयोग ने 4.8 करोड़ किये ज़ब्त, मामला दर्ज़

 26 Apr 2024

कर्नाटक में चिक्काबल्लापुर से भाजपा के उम्मीदवार के. सुधाकर को चुनाव आयोग ने ग़ैर-वित्तीय गतिविधियों के मामले में पकड़ा है।  सुधाकर के पास से 4.8 करोड़ रुपयों की नक़दी भी ज़ब्त की गयी है।


चुनावी राज्य निगरानी टीम ने भी करवाया केस दर्ज़

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अवैध तरीके से पैसों के लेनदेन और मतदाताओं पर अवैध तरीके से प्रभाव डालने के आरोप में भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया है।कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी है कि फ्लाइंग स्क्वायर्ड टीम (एफएसटी) ने चिक्काबल्लापुर में सुधाकर के पास से 4.8 करोड़ रूपये की नक़दी भी ज़ब्त की है।

चिक्काबल्लापुर में चुनावी राज्य निगरानी टीम ने 25 अप्रैल को मदनायकहल्ली पुलिस स्टेशन में भाजपा नेता के. सुधाकर के ख़िलाफ़ एक मामला दर्ज कराया है। सुधाकर चिक्काबल्लापुर से भाजपा के उम्मीदवार हैं। सुधाकर कर्नाटक की भाजपा सरकार में मंत्री के भी रह चुके हैं। चिक्काबल्लापुर चुनावी क्षेत्र में कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली भी हुई थी।

अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू के अनुसार, बेंगलुरु के नोडल अधिकारी मुनीश मौदगिल की टीम को एक ‘अज्ञात’ कॉल आया था जिसमें पैसों और उसकी जग़ह को लेकर जानकारी दी गयी थी। चुनाव आयोग के निर्देश मिलने के बाद मौदगिल ने आयकर विभाग को भी अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद पूरी टीम ने सुधाकर से जुड़ी जगहों पर छापा मारा था।

आज कर्नाटक की जिन 14 सीटों पर लोकसभा का चुनाव हो रहा है, उसमें चिक्काबल्लापुर की लोकसभा सीट भी शामिल है।